
कार्लसन छठवीं बार बने विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज विजेता
31/12/2022 -मैगनस कार्लसन अब एक बार फिर से शतरंज के तीनों फॉर्मेट क्लासिकल ,रैपिड और ब्लिट्ज़ के विश्व चैम्पियन बन गए है इससे पहले यह कारनामा उन्होने 2014 और 2019 में किया था पर इस बार उसे दोहराना बेहद खास है ,पहला यह की कार्लसन अब आगे विश्व क्लासिकल शतरंज नहीं खेलने वाले है और दूसरा ये की विश्व भर के उभरते युवा खिलाड़ियों के बीच इस बार इस पदक के और भी मायने है । विश्व ब्लिट्ज़ का दूसरा दिन कार्लसन के लिए नाकामुरा से एक अंक पीछे रहते हुए शुरू हुआ पर अंत में वह 16 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे जबकि नाकामुरा 15 अंक बनाकर रजत और अर्मेनिया के युवा खिलाड़ी मरतिरोसयान हैक नें कांस्य पदक हासिल किया । भारत के खिलाड़ियों में पेंटाला हरीकृष्णा और निहाल सरीन शीर्ष के अंदर जगह बनाने में सफल रहे । पढे यह लेख । 📸 Lennart Ootes /FIDE