विश्व रैपिड शतरंज आज से ,अर्जुन, प्रज्ञानन्दा,हम्पी, हरिका पर होंगी नजरे
26/12/2024 -न्यूयॉर्क में आज से शुरू होने जा रही विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप में दुनिया भर के शतरंज प्रेमियों की नजरे रहने वाली है । ओपन वर्ग में दोनों ही फॉर्मेट में वर्तमान विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन जहां एक और अपने खिताब को फिर से हासिल करने के उद्देश्य से उतरेंगे तो भारत के अर्जुन एरीगैसी के पास 2024 के फीडे सर्किट के जरिये फीडे कैंडिडैट में जगह बनाने का अंतिम मौका होगा हालांकि फीडे सर्किट पर सबसे आगे चल रहे यूएसए के फबियानों करूआना भी टूर्नामेंट में खेल रहे है ऐसे में कैंडिडैट की दौड़ भी रोमांचक होगी । ओपन वर्ग में भारत से आर प्रज्ञानन्दा, अरविंद चितांबरम और रौनक साधवानी और महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी, हरिका द्रोणावल्ली, दिव्या देशमुख, आर वैशाली और वन्तिका अग्रवाल प्रमुख खिलाड़ी होंगी । देखे आज के मुक़ाबले का सीधा हिन्दी विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर ! पढे यह लेख