
फीडे महिला ग्रां प्री : हम्पी-हरिका में होगा पहला मुक़ाबला
26/01/2023 -फीडे विश्व महिला ग्रां प्री शतरंज का अगला आयोजन जर्मनी के म्यूनिख में होने जा रहा है , प्रतियोगिता का पहला राउंड 2 फरबरी को खेला जाएगा और पहले राउंड में भारत की दोनों शीर्ष महिला खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के बीच पहला मुक़ाबला खेला जाएगा । वैसे तो पुरुषो की विश्व चैम्पियनशिप साइकल से ग्रां प्री का महत्व खत्म हो गया पर महिला विश्व चैंपियनशिप में आज भी कैंडिडैट जाने का रास्ता ग्रां प्री से होकर जाता है । प्रतियोगिता में कुल 12 खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर 11 राउंड खेले जाएँगे । देखे कब कौन किससे खेलेगा मुक़ाबला ,पढे यह लेख