
गशीमोव मेमोरियल – भारत के डी गुकेश आएंगे नजर
12/12/2022 -भारत के नंबर 3 शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर डी गुकेश आने वाले रविवार से दुनिया के शीर्ष ग्रांड मास्टरों के साथ पहली बार अजरबैजान के प्रतिष्ठित सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट मे खेलते नजर आएंगे । यह टूर्नामेंट हर वर्ष अजर बैजान के दिग्गज खिलाड़ी रहे वुगार गशीमोव की याद मे आयोजित किया जाता है । गुकेश समेत प्रतियोगिता में 9 अन्य ग्रांड मास्टर भी शिरकत कर रहे है । मेजबान अजरबैजान के शीर्ष खिलाड़ी शाखरियार ममेद्यारोव प्रतियोगिता के टॉप सीड खिलाड़ी होंगे । प्रतियोगिता रैपिड और ब्लिट्ज़ फॉर्मेट में खेली जाएगी ,पहले तीन दिन राउंड रॉबिन आधार पर 9 राउंड का रैपिड टूर्नामेंट होगा तो अगले दो दिन डबल राउंड रॉबिन आधार पर 18 मुक़ाबले खेले जाएँगे । पढे यह लेख