
भारत के डी गुकेश नें जीता 48वां ला रोड़ा ओपन
19/04/2022 -भारतीय शतरंज जगत के लिए अच्छी खबरे लगातार आ रही है और इसी क्रम मे अब 16 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें स्पेन का ला रोड़ा इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है बड़ी बात यह है की इस बार भी भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा भी ख़िताबी दौड़ में थे पर इस बार बाजी गुकेश के हाथ लगी और उन्होने ना सिर्फ खिताब जीता बल्कि अपनी लाइव विश्व रैंकिंग भी पहली बार टॉप 100 में पहुंचा दी है । प्रग्गानंधा तीसरे स्थान पर रहे जबकि भारत के 16 वर्षीय एक और ग्रांड मास्टर रौनक साधवानी टाईब्रेक के आधार पर चौंथे स्थान पर रहे । इन सभी परिणामो का असर आने वाले 1 मई को विश्व शतरंज ओलंपियाड के लिए भारतीय टीम के चयन पर पड़ने जा रहा है और इसी कारण आने वाले 10 दिन और महत्वपूर्ण होने जा रहे है । पढे यह लेख