
तेपे सिगमन 2022 : अर्जुन एरिगासी बने उपविजेता
11/05/2022 -तेपे सिगमन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट मे भारत के युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें लगातार दो मैच जीतकर बेहतरीन शुरुआत की थी और फिर उसके बाद उन्हे यूएसए के नीमन हंस से हार का सामना करना पड़ा था पर उसके बाद अर्जुन नें अपने बचे हुए चारो मुक़ाबले ड्रॉ खेलकर उपविजेता का स्थान हासिल कर प्रतियोगिता का समापन किया ,अर्जुन अपनी रेटिंग को भी और बढ़ाकर 2680 तक ले जाने मे सफल रहे , इसमें ध्यान देने वाली बात यह भी है की अर्जुन नें यह अंक 2675 रेटिंग होते हुए बढ़ाए है जबकि तीसरे राउंड की हार के बाद उन्होने यह भी दिखाया की जरूरत पढ़ने पर वह सधा हुआ खेल भी खेल सकते है जो उनकी बढ़ती परिपक्वता की निशानी भी है । नीमन हंस कमाल का प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने मे कामयाब रहे । पढे यह लेख