
फीडे कैंडिडैट R 7 : नेपोमिन्सी और कारुआना का जलवा
26/06/2022 -फीडे कैंडिडैट शतरंज 2022 वैसे तो 8 खिलाड़ियों के बीच का मुक़ाबला है पर प्रतियोगिता के आधे चरण मतलब 7 राउंड के बाद की स्थिति देखे तो यह साफ तौर पर दो खिलाड़ियों के बीच एक मुक़ाबला बन गया है जहां रूस के यान नेपोमिन्सी चार जीत तो यूएसए के फबियानों कारुआना तीन जीत के साथ बाकी अन्य प्रतिभागियों से बड़ी बढ़त बनाते नजर आ रहे है । सातवे राउंड मे नेपोमिन्सी नें रिचर्ड रापोर्ट को तो कारुआना नें रद्जाबोव को पराजित किया ,प्रतियोगिता मे यह तीसरा मौका था जब यह दोनों खिलाड़ी उसी राउंड मे जीत दर्ज करने मे सफल रहे । वैसे आपको बता दे की फबियानों कारुआना नें 2018 बर्लिन तो नेपोमिन्सी नें 2021 एकातुरिनबुर्ग कैंडिडैट टूर्नामेंट का खिताब जीता था । पढे यह लेख ... Photos: FIDE / Stev Bonhage