FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

टाटा स्टील रैपिड :एना बनी विजेता,हरिका को तीसरा स्थान

02/12/2022 -

टाटा स्टील रैपिड में पहली बार हुए महिला वर्ग के टूर्नामेंट में वैसे तो उक्रेन की पूर्व विश्व चैम्पियन एना उसेनीना विजेता बनकर उभरी तो जॉर्जिया की नाना नें पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया पर प्रतियोगिता में शतरंज प्रेमियों की नजरों में भारत की ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली भी किसी विजेता से कम नहीं थी ,माँ बनने के सिर्फ तीन माह के अंदर इस अंदाज में अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में वापसी की जितनी प्रशंसा की जाये वो कम है ।हरिका नें पूरे टूर्नामेंट के दौरान 2 जीत और 7 ड्रॉ के साथ अपराजित रहते हुए तीसरा स्थान हासिल किया । भारत को कोनेरु हम्पी आखिरी मैच हारने की वजह से टॉप 3 से बाहर हो गयी और  पांचवें स्थान पर रही । पढे यह लेख  📸 Lennart Ootes  

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

टाटा स्टील रैपिड में भारत का जलवा , निहाल विजेता , अर्जुन उपविजेता ,विदित को मिला तीसरा स्थान

02/12/2022 -

भारत में होने वाले सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट टाटा स्टील रैपिड का खिताब भारत के युवा ग्रांडमास्टर निहाल सरीन नें जीत लिया । निहाल नें दूसरे दिन की अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए सातवे और आठवे राउंड में क्रमशः अजरबैजान के ममेद्यारोव और ईरान के परहम मघसूदलू को पराजित किया हालांकि उन्हे अंतिम राउंड में हमवतन अर्जुन एरिगासी से हार का सामना करना पड़ा पर तब तक वह विजेता बनने के लिए जरूरी 6.5 अंक बना चुके थे ,अर्जुन 6 अंक बनाकर उपविजेता रहे वही भारत के विदित गुजराती 5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे । टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार शीर्ष तीनों स्थान पर भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे है । अन्य खिलाड़ियों में यूएसए के हिकारु नाकामुरा चौंथे, भारत के डी गुकेश पांचवें,ममेद्यारोव छठे ,उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक सातवे , ईरान के परहम आठवे ,यूएसए के वेसली सो नौवे और भारत के सेथुरमन दसवें स्थान पर रहे । 📸 Lennart Ootes

टाटा स्टील रैपिड D 2 : निहाल ने किया कमाल

30/11/2022 -

टाटा स्टील रैपिड का दूसरा दिन भारत के युवा ग्रांडमास्टर निहाल सरीन के नाम रहा , निहाल नें दूसरे दिन दो जीत और एक ड्रॉ के साथ 2.5 अंक बनाते हुए कुल 4.5 अंको के साथ एकल बढ़त हासिल कर ली है । निहाल नें दूसरे दिन भारत के ही डी गुकेश और सेथुरमन एसपी को मात दी तो यूएसए के दिग्गज वेसली सो को ड्रॉ पर रोका । हालांकि भारत के अर्जुन एरिगासी नें भी सबसे आगे चल रहे अजरबैजान के ममेद्यारोव को मात दी तो वेसली से अंक बांटते हुए 3.5 अंको के साथ ममेद्यारोव संग सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया है । भारत के गुकेश डी और विदित गुजराती, यूएसए के हिकारु नाकामुरा और ईरान के परहम मघसूदलू के साथ 3 अंक बनाकर अभी भी दौड़ मे बने हुए है । महिला वर्ग में जॉर्जिया की नाना दगनिडजे नें आज लगातार 3 बाज़ियाँ ड्रॉ खेली और 4.5 अंको के साथ अपनी बढ़त तो बनाए रखी है पर भारत की कोनेरु हम्पी और आर वैशाली समेत दो अन्य खिलाड़ी 4 अंको पर है के और अभी भी खिताब जीत सकती है । पढे यह लेख .. Photo 📸 @LennartOotes  

टाटा स्टील रैपिड :अर्जुन - निहाल की शानदार शुरुआत

29/11/2022 -

भारत में होने वाले सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट इस बार महिला और पुरुष दोनों वर्गो में खेला जा रहा है जिसमें पाँच पुरुष और पाँच महिला खिलाड़ी जबकि इतने ही  विदेशी दिग्गज खिलाड़ियों के बीच आज रैपिड के मुक़ाबले शुरू हो गए । 10 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन इस टूर्नामेंट में पहले दिन 3 राउंड के बाद पुरुष वर्ग में अजरबैजान के ममेद्यारोव और महिला वर्ग में जॉर्जिया की नाना दगनिडजे नें अपने तीनों मुक़ाबले जीतकर एकल बढ़त कायम कर ली है । पुरुष वर्ग में भारत के युवा खिलाड़ी अर्जुन एरिगासी और निहाल सरीन नें भी शानदार खेल दिखाया और 1 जीत और 2 ड्रॉ का परिणाम दर्ज करते हुए 2 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल किया है । अर्जुन नें विश्व रैपिड चैम्पियन उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक को मात दी तो निहाल की बड़ी जीत हमवतन विदित गुजराती के खिलाफ आई । अन्य खिलाड़ियों में भारत के डी गुकेश , उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव , ईरान के परहम और यूएसए के वेसली सो 1.5 अंको पर खेल रहे है । महिला वर्ग मे भारत को कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली की शुरुआत भी अच्छी रही और उन्होने 1 जीत दो ड्रॉ के साथ अच्छी शुरुआत की । पढे यह लेख 

चीन बना विश्व टीम शतरंज चैम्पियन

26/11/2022 -

विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक चीन नें अपने नाम कर लिया है । प्रतियोगिता से पहले अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर उतरी चीन की टीम नें फाइनल मुक़ाबले में उज्बेकिस्तान को लगातार दोनों फाइनल मुक़ाबले में पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया ,इस दौरान चीन पाँच लीग चरण , और छह प्ले ऑफ के सभी 11 मुक़ाबले जीतकर अपराजित रहा । यह चीन का विश्व टीम चैंपियनशिप इतिहास का तीसरा स्वर्ण पदक रहा तो उज्बेकिस्तान के लिए यह पहला रजत पदक है ।  वहीं ओलंपियाड का कांस्य पदक विजेता भारत इस बार स्पेन से टाईब्रेक मुक़ाबला हारकर कांस्य पदक जीतने से भी वंचित रहा गया । भारतीय टीम और स्पेन के बीच तीसरे स्थान के लिए हुए दोनों मैच 2-2 से बराबर रहे थे पर टाईब्रेक में स्पेन नें भारत को 3-1 से पराजित कर दिया । पढे यह लेख 

फ्रांस को हराया ,भारत विश्व टीम के सेमी फाइनल में

24/11/2022 -

विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में भारत नें अब तक का सबसे अच्छा खेल दिखाते हुए फ्रांस को बेहद रोमांचक टाईब्रेक में पराजित कर सेमी फाइनल में जगह बना ली है । भारत की इस उपलब्धि में ग्रांड मास्टर विदित गुजराती , एसएल नारायनन और निहाल सरीन की जीत का खास योगदान रहा। शुरुआत भारत नें फ्रांस को 3-1 से एकतरफा मात देते हुए की , पहले बोर्ड पर विदित नें दिग्गज मकसीम लागरेव को तो तीसरे बोर्ड पर भारत ने नए मिस्टर भरोसेमंद एसएल नारायनन नें लौरेंट फ्रेसिनेट को पराजित करते हुए जीत में मुख्य भूमिका निभाई । ऐसे में फ्रांस पर जीतकर वापसी का दबाव था और उन्होने  भारत 3-1 से हराकर वापसी की । ऐसे में सब कुछ ब्लिट्ज़ टाईब्रेक पर निर्भर था और इस बार दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया शतरंज के फटाफट फॉर्मेट के उस्ताद भारत के निहाल सरीन नें और भारत को 2.5-1.5 से जीतने मे सफल रहा । अब भारत सेमी फाइनल में उज्बेकिस्तान से मुक़ाबला खेलेगा जबकि दूसरे सेमी फाइनल में स्पेन और चीन की टीम आमने सामने होंगी । पढे यह लेख 

यूएसए से जीत,भारत विश्व टीम चैंपियनशिप प्ले ऑफ में

23/11/2022 -

विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में भारत की शुरुआत फीकी रही थी और पहले दिन दिन विश्व शतरंज ओलंपियाड की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम नें इज़राइल और पोलैंड से ड्रॉ खेला था पर इसके बाद अजरबैजान से नजदीकी जीत और उज्बेकिस्तान से करारी हार के चलते भारत प्ले ऑफ की दौड़ में पिछड़ने लगा था ऐसे में पूल बी के अंतिम मुक़ाबले में भारत को यूएसए के खिलाफ सख्त जीत की जरूरत थी और इस मुश्किल समय में  भारत के विदित गुजराती और एसएल नारायनन ने शानदार खेल खेलते हुए भारत को 3-1 से जीत दिला दी । अब भारत को क्वाटर फाइनल में फ्रांस का सामना करना होगा , अन्य मुकाबलों में चीन से पोलैंड , अजरबैजान से उक्रेन और उज्बेकिस्तान से स्पेन अंतिम चार में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे । पढे यह लेख 

विश्व टीम चैंपियनशिप : यूएसए से जीत में प्ले ऑफ की चाभी

22/11/2022 -

विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में दूसरा दिन भारत के लिए मिश्रित रहा और दिन की शुरुआत एक बेहद मुश्किल रोमांचक मुक़ाबले में पूल बी की शीर्ष टीम अजरबैजान पर जीत के साथ हुई पर दिन के दूसरे मुक़ाबले में भारत को ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा । फिलहाल भारत चार राउंड के बाद 4 अंक बनाकर पूल बी में चौंथे स्थान पर चल रहा है और अगर भारत को अपना स्थान प्ले ऑफ में तय करना है तो उसे हर हाल में यूएसए को पराजित करना होगा ,हालांकि अगर पोलैंड उज्बेकिस्तान से हार जाता है या ड्रॉ खेलता है तो भारत ड्रॉ करने पर भी प्ले ऑफ में जगह बनाने में कामयाब होगा । वही पूल ए में चीन नें अपने मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भी सभी मुक़ाबले जीतकर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है । पढे यह लेख , Photos: Dr Mark Livshitz

विश्व टीम चैंपियनशिप D1 : भारत की फीकी शुरुआत

21/11/2022 -

विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में भारत की शुरुआत फीकी रही है । विश्व शतरंज ओलंपियाड की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम नें पूल बी में पहले दिन इज़राइल और पोलैंड से ड्रॉ खेलते हुए अपेक्षाकृत धीमी शुरुआत की और अब आने वाले मुकाबलों में टीम पर अजरबैजान और उज्बेकिस्तान जैसी मजबूत टीमों पर जीत दर्ज करने का दबाव रहेगा । पहले राउंड में भारत को मेजबान इज़राइल से ड्रॉ खेलने को मजबूर होना पड़ा जबकि एक समय विदित गुजराती और एसपी सेथुरमन स्पष्ट जीत की तरफ बढ़ रहे थे ,इज़राइल के खिलाफ पहले बोर्ड पर विदित , दूसरे बोर्ड पर निहाल सरीन , तीसरे बोर्ड पर सेथुरमन और चौंथे बोर्ड पर अभिजीत गुप्ता नें अपनी बाज़ियाँ ड्रॉ खेली और मैच 2-2 से बराबर रहा । दूसरे राउंड में टीम नें पोलैंड के खिलाफ एसएल नारायनन की जीत के बाद भी स्कोर 2-2 रहने से दोनों टीमों में एक अंक बंट गया । पूल बी में कुल छह टीमों में राउंड रॉबिन पाँच मुकाबलो के बाद शीर्ष 4 टीमों को प्ले ऑफ में जगह मिलेगी । पढे यह लेख 

कार्लसन नें जीता चैम्पियन चैस टूर फाइनल्स

20/11/2022 -

मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें एक 2022 चैम्पियन चैस टूर फ़ाइंल्स के एक राउंड बाकी रहते हुए ही खिताब पर कब्जा कर लिया है । पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय में चल रहे कार्लसन का विजयरथ भारत के युवा ग्रांड मास्टर प्रज्ञानंधा भी नहीं रोक सके और उन्हे हार का सामना करना पड़ा , इस जीत के साथ कार्लसन नें 6 राउंड के बाद कुल 17 अंक बना लिए है और पहले स्थान पर उनका बने रहना तय हो गया है ,अंतिम राउंड में कार्लसन अब यान डूड़ा से मुक़ाबला खेलेंगे । पोलैंड के यान डूड़ा को वेसली सो नें पराजित करते हुए 12 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है जबकि डूड़ा अब 10 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है । भारत के अर्जुन एरिगासी नें छठे राउंड में वियतनाम के ले लिम को मात देते हुए 9 अंक बनाकर चौंथा स्थान हासिल कर लिया है और जब अंतिम राउंड में अर्जुन और प्रज्ञानंधा का मुक़ाबला होगा तो देखना होगा की परिणाम किसके पक्ष में जाता है । पढे यह लेख 

सीसीटी फाइनल्स : अर्जुन - प्रज्ञानंधा की शानदार जीत

19/11/2022 -

2022 चैम्पियन चैस टूर फ़ाइंल्स के 5वे राउंड में भारत के युवा खिलाड़ियों नें अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर भारत के शानदार भविष्य की झलक दुनिया को दिखा दी । लगातार तीन हार के बाद चौंथे राउंड में पहला मुक़ाबला जीते अर्जुन एरिगासी नें नीदरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी अनीश गिरि को बिना कोई मौका दिये पराजित कर दिया । अर्जुन नें दो जीत और एक ड्रॉ से चार रैपिड का राउंड तीन में ही अंत करते हुए 2.5-0.5 से जीत दर्ज की । प्रज्ञानंधा जिन्हे पिछले राउंड में वेसली सो से हार का सामना करना पड़ा था उन्होने इस राउंड में विश्व कप विजेता पोलैंड के यान डूड़ा पर जीत दर्ज करते हुए 4-3 से दिन अपने नाम किया । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें टाईब्रेक में वियतनाम के लिम कुयांग ले को मात देते हुए लगातार पाँचवीं जीत दर्ज की तो यूएसए के वेसली सो नें अजरबैजान के शाखरियार ममेद्यारोव को को 3-0 से पराजित कर अपनी तीसरी जीत दर्ज की । पढे यह लेख 

सीसीटी फाइनल्स : अर्जुन की वापसी ,ममेद्यारोव को दी मात

18/11/2022 -

लगातार तीन हार से मुश्किल में नजर आ रहे भारत के 18 वर्षीय ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें वर्ष 2022 चैम्पियन चैस टूर फ़ाइंल्स के चौंथे राउंड में शानदार वापसी करते हुए अजरबैजान के शाखरियार ममेद्यारोव को हरा दिया । वहीं तीसरे राउंड मे अपनी पहली जीत दर्ज करने वाले प्रज्ञानंधा को यूएसए के वेसली सो से 2.5-1.5 से हार का सामना करना पड़ा तो लगातार तीन जीत दर्ज करने वाले पोलैंड के यान डूड़ा को वियतनाम के लिम कुयांग ले नें 3-1 से हरा दिया । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन लगातार चौंथी जीत दर्ज करने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे और उन्होने नीदरलैंड के अपने चिर प्रतिद्वंदी अनीश गिरि को 3-0 से मात देते हुए 12 अंको के साथ एकल बढ़त बना ली है । 7 राउंड की इस प्रतियोगिता में अब 3 राउंड बाकी रह गए है । पढे यह लेख 

सीसीटी फाइनल : प्रज्ञानन्धा नें लिम को 3-0 से हराया

17/11/2022 -

वर्ष 2022 चैम्पियन चैस टूर फ़ाइंल्स के तीसरे राउंड में भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानंधा नें प्रतियोगिता में अपना अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूर्व विश्व ब्लिट्ज़ विजेता वितयतनाम के लिम कुयांग ले को एकतरफा पराजित कर दिया । इससे पहले प्रज्ञानन्धा को पहले दो मुकाबलो में क्रमशः ममेद्यारोव और अनीश गिरि से करीबी मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा था । अन्य मुकाबलों में भारत के अर्जुन एरिगासी को यूएसए के वेसली सो से 2.5-0.5 से हार का सामना करना पड़ा ,यह अर्जुन की लगातार तीसरी हार रही जबकि विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन अजरबैजान के शाखरियार ममेद्यारोव से और पोलैंड के यान डूड़ा नीदरलैंड के अनीश गिरि से जीतकर अपनी तीसरी जीत के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है । पढे यह लेख 

सीसीटी फाइनल : अनीश से जीत के करीब जाकर हारे प्रज्ञानन्धा

16/11/2022 -

मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर के दूसरे दिन एक बार फिर भारत के आर प्रज्ञानंधा ने शानदार खेल दिखाया पर जीत दर्ज नहीं कर सके । प्रज्ञानंधा नें दूसरे दिन एक समय अनीश गिरि के खिलाफ खेलते हुए लगातार पहले दोनों रैपिड मुक़ाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली थी और जीत के बेहद करीब थे पर उसके बाद अनीश नें शानदार वापसी करते हुए लगातार 2 जीत से पहले स्कोर 2-2 से बराबर किया और फिर टाईब्रेक मे प्रज्ञानंधा को 1.5-0.5 से मात देकर दिन अपने नाम कर लिया ,हालांकि मैच का परिणाम टाईब्रेक से निकलने की वजह से अनीश को 2 अंक मिले जबकि प्रज्ञानंधा 1अंक के साथ खाता खोलने में सफल रहे । अन्य मुक़ाबले में विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें लगातार दूसरे दिन जीत दर्ज की ,कार्लसन एक बार फिर भारत के अर्जुन एरिगासी पर भारी पड़े और 2.5-0.5 से एकतरफा जीत दर्ज करने में सफल रहे । पढे यह लेख 

सीसीटी फाइनल : प्रज्ञानन्धा नें दी ममेद्यारोव को टक्कर

15/11/2022 -

चैम्पियन चैस टूर 2022 में भारतीय खिलाड़ियों नें खास तौर पर युवा खिलाड़ियों नें शानदार खेल दिखाया है यही कारण है की इस बार इसके फाइनल टूर्नामेंट में भारत के दो युवा ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्धा और अर्जुन एरिगासी विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत दुनिया के 6 दिग्गज खिलाड़ियों से लोहा ले रहे है  । प्रतियोगिता में इन तीन खिलाड़ियों के अलावा विश्व कप विजेता पोलैंड के यान डूड़ा ,वितयनम के ले कुयांग लिम ,यूएसए के वेसली सो , अजरबैजान के शाखरियार ममेद्यारोव और नीदरलैंड के अनीश गिरि जगह बनाने में कामयाब रहे है । पहले दिन हालांकि इनो दोनों युवा भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुश्किल दिन रहा और अर्जुन को डूड़ा से तो प्रज्ञानंधा को ममेद्यारोव से हार का सामना करना पड़ा । कार्लसन और अनीश भी पहले दिन जीत दर्ज करने में सफल रहे । पढे यह लेख 

Contact Us