
एमचैस रैपिड : नोदिरबेक के नाम रहा पहला दिन
15/10/2022 -विश्व के 16 खिलाड़ियों के बीच हो रही एमचैस रैपिड शतरंज के पहले दिन चार राउंड के बाद वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव नें बेहतरीन खेल से एकल बढ़त हासिल कर ली है । इस टूर्नामेंट में हर खिलाड़ी को जीतने पर 3 अंक तो ड्रॉ पर 1 अंक दिया जा रहा है । नोदिरबेक नें शानदार खेल से भारत के आदित्य मित्तल ,रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट और स्पेन के डेविड अंटोन को मात देते हुए 3 जीत और फिर भारत के अर्जुन एरिगासी से ड्रॉ खेलते हुए 10 अंक बना लिए है । भारतीय खिलाड़ियों में पहले दिन गुकेश नें सर्वाधिक 6 अंक बनाए उन्होने तीन बाज़ियाँ ड्रॉ खेली पर दिन के आखिरी राउंड में नीदरलैंड के विश्व नंबर 7 अनीश गिरि को हराकर सीधे 3 अंक हासिल करते हुए सातवा स्थान हासिल किया । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में विदित गुजराती , अर्जुन एरिगासी और आदित्य मित्तल 5 अंक तो पेंटला हरीकृष्णा 2 अंक बनाकर खेल रहे है । पढे यह लेख