
अर्जुन बने चेसबेस इंडिया डैथ मैच 2.0 के विजेता
08/11/2022 -भारत के दो युवा ग्रांड मास्टरों और भविष्य के बड़े सितारों अर्जुन एरिगासी और डी गुकेश के बीच आयोजित किया गया चेसबेस ओरिजनल्स डैथ मैच 2-0 के आयोजन नें एक नया इतिहास बनाते हुए शतरंज के खेल को एक अविश्वसनीय ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया ,लोगो नें इसे भविष्य का शतरंज माना । अर्जुन एरिगासी नें अपने साथी खिलाड़ी और डी गुकेश को पराजित करते हुए चेसबेस इंडिया डैथ मैच शतरंज 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है ।अर्जुन नें खास तरह के फॉर्मेट में खेले गए मुक़ाबले में गुकेश को शतरंज के सबसे छोटे फॉर्मेट 1 मिनट के बुलेट मुक़ाबले में अपनी खास काबलियत के चलते पीछे छोड़ते हुए दोनों के बीच हुए कुल 19 मैच के मुक़ाबले को 15.5-13.5 से जीता । हर मैच के बाद दर्शको की तालियों नें खिलाड़ियों को जमकर प्रोत्साहित किया ! इसके साथ ही आयोजित ड्रीमहैक रैपिड का खिताब ग्रांड मास्टर रोहित ललित बाबू नें तो ब्लिट्ज़ का खिताब ग्रांड मास्टर अभिमन्यु पौराणिक नें अपने नाम किया तो कॉमेडीयन ओवर द बोर्ड का खिताब समय रैना नें जीता । पढे यह लेख