अर्जुन- हरि विश्व कप प्री क्वाटर फाइनल में, प्रज्ञानन्दा - विंसेंट हुए बाहर
13/11/2025 - विश्व कप शतरंज में बड़े नामों के बाहर होने का सिलसिला चौंथे दौर में भी जारी रहा जब आज खेले गए टाईब्रेक मुकाबले में खिताब के दो प्रबल दावेदार विश्व नंबर 4 जर्मनी के विंसेंट केमर और विश्व नम्बर छह भारत के आर प्रज्ञानन्दा क्रमशः रूस के आंद्रे एसिपेंको और डेनियल डुबोव से हारकर बाहर हो गए। हालांकि भारत के लिए राहत की बात यह रही कि भारत के नंबर एक और विश्व नम्बर पाँच अर्जुन एरिगैसी नें हंगरी के पीटर लेको को और पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन पेंटाला हरिकृष्णा नें स्वीडन के नील्स ग्रैंडेलियस को मात देते हुए अगले दौर में जगह बना ली है। अर्जुन नें 2-0 से तो हरि नें 1.5-0.5 से पहले ही टाईब्रेक में जीत दर्ज की। वहीं आज के प्रमुख मुकाबलों में वे यी नें परहम मघसूदलू को अलेक्सी ग्रेबनेव नें मैक्सिम लाग्रेव को पराजित किया, वहीं सबसे लंबे मुकाबले में इटली के लोडीसी लोरेंजो को सड़न डेथ मुक़ाबले में यूएसए के सेविएन सैमुअल से हार का सामना करना पड़ा। पढ़े यह लेख, तस्वीरे Fide/ Michal Walusza & चेसबेस इंडिया