chessbase india logo

15 साल के सव्वा वेटोखिन बने सनवे सिट्जस 2024 के विजेता

by Niklesh Jain - 25/12/2024

स्पेन के सिट्जस , बार्सिलोना में होने वाले सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज का खिताब फीडे का प्रतिनिधित्व कर रहे रूस के 15 वर्षीय ग्रांड मास्टर सव्वा वेटोखिन नें अपने नाम कर लिया है । इसके साथ ही सव्वा इस टूर्नामेंट के अब तक के सबसे कम उम्र के विजेता बन गए है । सव्वा नें फाइनल ब्लिट्ज टाईब्रेक में इज़राइल के इदों गोर्शटेन को 2-0 से पराजित करते हुए पहला स्थान हासिल किया और अपने खेल जीवन की सबसे बड़ी ख़िताबी जीत दर्ज की । 10 राउंड के दौरान सव्वा 6 जीत और चार ड्रॉ के साथ 8 अंक बनाकर अपराजित रहे । इज़राइल के इदों दूसरे स्थान पर रहे , तीसरे से आठवे स्थान के लिए भी टाईब्रेक मुक़ाबले खेले गए जिसमें भारत के इलामपारथी भी शामिल थे , हालांकि चीन के ली डी सबको पराजित करते हुए तीसरे स्थान पर आने में कामयाब रहे । इस बार सनवे सिट्जस फेस्टिवल में  क्लासिकल के अलावा दो ब्लिट्ज , एक रैपिड और एक बुलेट के मुक़ाबले भी खेले गए जिसमें सभी को मिलाकर ईरान के महदी घोलामी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे । पढे यह लेख 

15 साल के ग्रांड मास्टर सव्वा बने 11वें सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज के विजेता 

सिट्जस . लंबे समय तक शतरंज का सरताज रहे रूस को अगली पीढ़ी का नया सितारा मिलता नजर आ रहा है । 15 वर्षीय ग्रांड मास्टर सव्वा वेटोखिन नें प्रतिष्ठित सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज के ग्यारहवे संसकरण का खिताब अपने नाम करते हुए खुद की प्रतिभा को दुनिया के सामने दिखाया है । 

सव्वा नें 11वें सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज का खिताब टाईब्रेक मुक़ाबले में इज़राइल के इदों गोर्शटेन को 2-0 से पराजित करते हुए यह प्रतिष्ठित खिताब हासिल किया ।  10 राउंड के इस टूर्नामेंट में 10 क्लासिकल राउंड के बाद फीडे के झंडे तले खेल रहे सव्वा और इज़राइल के इदों के बीच 8 अंको पर पहले और दूसरे स्थान के लिए टाई था । 

पहले स्थान के लिए हुए टाईब्रेक में सव्वा नें 2-0 के अंतर से जीत दर्ज करते हुए पहला स्थान हासिल किया , उन्होने दोनों मुक़ाबले जीतकर ख़िताबी विजय सुनिश्चित की । सव्वा के खेल जीवन का अब तक का यह सबसे बड़ा खिताब है । चेसबेस इंडिया से बातचीत करते हुए सव्वा नें कहा की आठवें राउंड में उनकी टॉप सीड आलेक्सींकों किरिल पर जीत उनके लिए बेहद खास रही और वह भविष्य में गुकेश की तरह विश्व चैम्पियन बनना चाहते है ।

अंतिम राउंड के ठीक पहले सव्वा 7.5 अंक बनाकर एकल बढ़त पर थे पर आखिरी राउंड में उनके और फ्रांस के जुलेस मोसार्ड के बीच एक रोचक ड्रॉ हुआ 

15 वर्षीय सव्वा इस ख़िताबी जीत के साथ अब लाइव रेटिंग में 2550 के करीब पहुँच गए है ।

प्ले ऑफ की आकर्षक तस्वीर फोटो : Miro UzChess

सनवे सिट्जस की परंपरा के तहत हमेशा प्ले ऑफ मुक़ाबले समंदर के किनारे खेले जाते रहे है हालांकि इस बार तेज हवा के चलते यह एक बड़ी चुनौती थी देखे इस विडियो में :

तीसरे स्थान के लिए 7.5 अंको पर 6 खिलाड़ियों के बीच जिसमें भारत के इलामपारथी भी शामिल थे के बीच टाईब्रेक मुक़ाबला खेला गया । प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार इन खिलाड़ियों के बीच टाईब्रेक को तोड़ने के लिए ब्लिट्ज़ मुक़ाबले खेले गए । भारत के इलामपारथी को टाईब्रेक के मुक़ाबले में सिंगापुर के शीर्ष खिलाड़ी ग्रांड मास्टर टिन जिंहयाओ से हार का सामना करना पड़ा

इससे पहले अंतिम क्लासिकल राउंड में भी इन दोनों के बीच बाजी खेली गयी थी जो की बेनतीजा रही थी ।Photo : Miro UzChess

तीसरे स्थान के लिए टाईब्रेक के मुक़ाबले में चीन के ली डी नें सिंगापुर के टिन जिंगायों को पराजित करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया

सव्वा को 5000 यूरो , इदों को 3000 यूरो और ली डी को 1500 यूरो का पुरुष्कार मिला ।

साथ ही सव्वा का नाम टूर्नामेंट की प्रतिष्ठित ट्रॉफी में भी विजेता के तौर पर शामिल किया गया और यह काम खुद उनसे ही कराया गया । शीर्ष 10 खिलाड़ियों में महदी घोलामी ईरान , जुलेस मोस्सार्ड और मार्क अंदरिया फ्रांस ,भारत के इलामपारथी, जॉर्जिया के लूका किलद्ज़े और आस्ट्रिया के किरिल आलेक्सींकों शामिल रहे । 

ईरान की मोबिना अलिनासेब नें सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया । 

वहीं टूर्नामेंट में हुए सभी फटाफट फॉर्मेट के टूर्नामेंट रैपिड और ब्लिट्ज़ , बुलेट जीतकर ईरान के महदी घोलामी टूर्नामेंट के ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे उन्हे चार ट्रॉफियाँ तो मिली ही एक खास तौर पर तैयार किया गया मेडल भी मिला 

सभी फॉर्मेट को मिलाकर तैयार किया गया अनोखा मेडल !

सनवे सिट्जस टूर्नामेंट के पीछे रहने वाले ये है तीन खास लोग , ऑस्कर , फ्रांसिस्को और मटियस !

सफलतापूर्वक समापन का जश्न 

इन्हे 2024 का अपना विजेता और नया घर मिल चुका है 

2025 के आयोजन के आहट के बीच समाप्त हुआ 2024 का सनवे सिट्जस संस्करण 

विडियो गैलरी !

Official Website of the tournament



Contact Us