सुपरयूनाइटेड रैपिड : गुकेश के नाम रहा पहला दिन
 03/07/2025 -
                    
                    
                    03/07/2025 -  ग्रांड चैस टूर के महत्वपूर्ण पड़ाव सुपरयूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज के पहले दिन कल रैपिड एक तीन मुक़ाबले खेले गए जिसके बाद भारत के वर्तमान विश्व चैम्पियन डी गुकेश , मैगनस कार्लसन , यान डूड़ा और वेसली सो 4 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । वैसे भारत के नजरिए से देखा जाए तो पहला दिन गुकेश के नाम रहा और वह भी इसीलिए खासतौर पर क्यूंकी पहले राउंड में उनकी शुरुआत उनके अभ्यास के साथी पोलैंड के डूड़ा के खिलाफ हार से हुई थी , पर उसके बाद गुकेश नें लगातार दो मुकाबलों में पहले फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा और फिर हमवतन आर प्रज्ञानन्दा को पराजित करते हुए लगातार दो शानदार जीत दर्ज की । प्रज्ञानन्दा नें पहले दिन दो बाज़ियाँ ड्रॉ खेली । आज रैपिड का भारत के लिहाज से सबसे खास दिन रहने वाला है क्यूंकी गुकेश और प्रज्ञानन्दा दोनों को आज बारी बारी से मैगनस कार्लसन और फबियानों करूआना का सामना करना है । पढे यह लेख , Photo: Lennart Ootes/Grand Chess Tour


 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    